अल्मोड़ा बेस अस्पताल के सभी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का पिछले पांच दिनों लगातार हड़ताल

ख़बर शेयर करें -

 

 

विगत पांच दिनों से स्थानांतरण के खिलाफ़ धरने पर बैठे अल्मोड़ा बेस अस्पताल के सभी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स कल शाम 8:00 बजे पुनः अपने काम पर वापस लौटें।
बाल रोग विशेषज्ञ एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स समूह के प्रतिनिधि डॉक्टर ओमप्रकाश फौजदार ने बताया कि देर शाम माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा सीपी भैसोड़ा जी से समस्त 12 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की सेवाएं अग्रिम आदेश तक निरंतर जारी रखने के दूरभाष पर निर्देश दिए।

 

 

 

 

अल्मोड़ा क्षेत्र की जनता के हित में स्वयं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा संज्ञान लेने पर सभी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।

सभी सीनियर डॉक्टर द्वारा बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता कैलाश शर्मा जी एवं रमेश बहुगुणा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
डॉ.ओमप्रकाश फौजदार ने बताया की सभी सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के पिथौरागढ़ स्थानांतरण रद्द होने के संबंध में शासन द्वारा लिखित आदेश मिलने की उन्हें जल्द उम्मीद है।

 

 

 

 

इस मौके पर डॉक्टर्स ने अल्मोड़ा के माननीय विधायक मनोज तिवारी जी, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक जी, धर्मनिरपेक्ष संयोजक विनय किरौला जी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता अमित जोशी जी, उत्तराखंड क्रांति दल के भानु जोशी जी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल जी एवं ग्राम पंचायत प्रधान संगठन के हरीश कनवाल जी का आभार व्यक्त किया।
साथ ही सभी डॉक्टर्स द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से जुडे इस मुददे को प्रमुखता से उठाने के लिए पत्रकार साथियों एवं आम जनता का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *