उत्तराखंड – सैलरी मिलने के बाद रातभर की पार्टी, अगली सुबह हुई मौत,दोस्तों पर नशे की ओवरडोज देकर मारने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश के एक होटल में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत के बाद स्वजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का शक जताया है। रायपुर थाना पुलिस ने मृतक के दाेस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।स्वजनों ने दोस्तों पर उसे नशे की ओवरडोज देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। 

जाने मामला 

रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि घटना रायपुर थाना क्षेत्र के दोनाली इलाके की है। सिद्धांत त्यागी निवासी रायपुर ऋषिकेश के एक होटल में काम करता था। वह अपने घरवालों को बिना बताए गत आठ मई को दोनाली में अपने दोस्त आदित्य के घर पर आया था। यहां पर उसने अपने दोस्तों करण व आदित्य के साथ पार्टी की। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महिला अस्पताल में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुबह करन और आदित्य तो जाग गए लेकिन सिद्धांत बेहोश पड़ा हुआ था। इसकी सूचना आदित्य ने स्वजनों और पुलिस को दी। मौके पर इमरजेंसी सेवा के माध्यम से सिद्धांत को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस मामले में सिद्धांत के मामा मनोज पांडे ने पुलिस को शिकायत की है। उनका कहना है कि आठ मई को सिद्धांत को अपने होटल से वेतन मिला था। इस पर उसके दोस्त आदित्य ने उसे पार्टी के लिए बुलाया था। सभी लोगों ने इस प्रोग्राम को गुपचुप तरीके से रखा। 

आदित्य, करण, सिद्धांत और इनके दोस्त दोनाली में आदित्य के घर पर थे। मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि करन और आदित्य ने जानबूझकर सिद्धांत को नशे की ओवरडोज दी। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरने के लिए छोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking बड़ा हादसा जब टीचर ने छीना मोबाइल तो इस बच्ची ने स्कूल में लगा दी आग 20 बच्चों की मौत

दोस्तों ने देर से दी सूचना 

स्वजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि सिद्धांत की मौत आठ मई की रात में ही हो गई थी लेकिन, उसके दोस्तों ने किसी को यह बात नहीं बताई। पुलिस कार्रवाई हो गई और उसे अस्पताल में मृत भी घोषित कर दिया गया। 

बावजूद इसके उन्होंने स्वजनों को अगले दिन नौ मई की दोपहर को सूचना दी। इससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम में मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। इकसे बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments