उत्तराखंड -यहां घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला,महिला की हुई मौत,डीएम ने दिए मुआवजा देने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ीमणि में घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार की शाम की है, जिसकी सूचना पर देर रात को वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों ने वन विभाग के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया। देर रात को ग्रामीण महिला का शव लेकर गांव पहुंचे। 

जाने मामला 

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को आंगनबाड़ी कार्यकत्री 32 वर्षीय सुनीता देवी बड़ी मणि गांव के ऊपर लगभग दो किलोमीटर दूर घास काट रही थी। तभी अचानक गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राजस्व विभाग एवं वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। 

यह भी पढ़ें 👉  बरेली के दो स्मैक तस्कर भाई हल्द्वानी में गिरफ्तार,12 लाख की स्मैक बरामद

प्रभागीय वन अधिकारी पुनीत तोमर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों की भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। प्रभागीय वन अधिकारी पुनीत तोमर ने कहा कि वन विभाग की टीम घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही घटनास्थल के पास पिंजरा लगा रही है। शूटरों को भी बुलाया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास के क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है। 

यह भी पढ़ें 👉  खजाना दोगुना करने का झांसा देकर ठगो ने पूरे परिवार को एक करोड़ तीस लाख रूपये का लगाया चूना, जाने मामला

 

जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वही गांव और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार को लेकर दहशत बनी हुई है। इससे पहले उत्तरकाशी जनपद में गुलदार ने वर्ष 2017 में नौगांव ब्लॉक के भंकोली गांव में एक व्यक्ति को निवाला बनाया था।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments