NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 7 मई को होगी परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान

ख़बर शेयर करें -

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 03 मई को ऑनलाइन माध्यम से नीट एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया गया है। 

7 मई को होगी परीक्षा 

उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। एनटीए द्वारा 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले एनटीए द्वारा 30 अप्रैल को एग्जाम सेंटर सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम विभाग का आज ऑरेंज अलर्ट जारी तेज गर्जना के साथ बारिश

NEET एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस 

दोपहर 1.30 बजे के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

उम्मीदवार को विभिन्न कारकों जैसे यातायात, केंद्र का स्थान और मौसम की स्थिति आदि को ध्यान में रखते हुए काफी पहले ही घर छोड़ देना चाहिए.

परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार का नियम उल्लंघन करने पर दंडित किया जाएगा.

उम्मीदवार Admit Card के साथ उस पर पासपोर्ट साइज का फोटो चिपका कर या फोटो साथ लेकर पहुंचें.

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्ताव भेजनें के बाद भी एसएसजे यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में सुधारीकरण का कार्य अटका

एग्जाम हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप लेकर ना जाएं.

उम्मीदवारों को कोविड-10 दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क और दस्ताने पहनने चाहिए.

पुरुष उम्मीदवारों को आधी बाजू की शर्ट/टी-शर्ट पहननी चाहिए. पूरी बाजू की शर्ट की अनुमति नहीं है.

महिला उम्मीदवारों को विस्तृत कढ़ाई, फूल, ब्रोच या बटन वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, हार, कंगन या पायल पहनने से बचना चाहिए.

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments