थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधी की खोली गयी हिस्ट्री शीट
थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधी की खोली हिस्ट्री शीट पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* के निर्देशन मे *पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री विमल कुमार* के नेतृत्व मे जनपद मे अपराध नियन्त्रण हेतु अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये *श्री विजय सिंह नेगी थाना अध्यक्ष थाना सोमेश्वर के द्वारा*सोमेश्वर क्षेत्र के ग्राम दाडिम खोला निवासी सक्रिय अपराधी विजय सिंह नयाल पुत्र स्वर्गीय संतन सिंह नयाल थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र—36 वर्ष जो थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत वर्षों से अवैध शराब की तस्करी मे संलिप्त रहता है,
जिसके विरुद्ध थाना सोमेश्वर में 60 आबकारी अधिनियम के तीन अभियोग व कोतवाली अल्मोड़ा में 01 अभियोग आबकारी अल्मोड़ा में 02 अभियोग थाना सोमेश्वर में गैंगस्टर एक्ट का 01अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा सक्रिय अपराधी विजय सिंह नयाल की हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। दिनांक-20.09.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अल्मोड़ा के आदेश पर विजय सिंह नयाल उपरोक्त की गतिविधियों पर निगरानी हेतु 73 ब श्रेणी हिस्ट्रीशीट खोली गयी ।
विजय सिंह नयाल अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा पंजाब बाहरी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी कर कर अवैध रुप से धनोपार्जन करता रहता है। संगठित अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए वर्ष 2020 में विजय सिंह नयाल (गैंग लीडर) व अन्य 0 3 गैंग के सदस्यो के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में मु0 FIRN0 26/2020 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विजय सिंह नयालउपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्नवत है।
*विजय सिंह नयाल का अपराधिक इतिहास-*
*1-* FIRNO—26/2016 U/S 60 आबकारी अधिनियम चालानी आपकारी अल्मोड़ा
*2-* FIRNO—76/20 16 U/S 60 आबकारी अधिनियम चालानी आबकारी अल्मोड़ा
*3-* FIRNO ९/201७ U/S 60 /72 आबकारी अधिनियम थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा
*4-* FIRNO—104/17 U/S 60/72 आपकारी अधिनियम चालानी कोतवाली अल्मोड़ा
*5-* FIRNO—12/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम चलानी थाना सोमेश्वर
*6*एफ आई आर नंबर 26 /19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना सोमेश्वर
*7* FiR NO 26/2020 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सोमेश्वर
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर