यहाँ मेले में श्रद्धालुओं का हंगामा
हरिद्वार:- लक्सर के पथरी क्षेत्र में काठा पीर के मेले में श्रद्धालुओं का हंगामा ।
चढ़ापे के लिए गुड़ में मिलावट को लेकर हंगामा ।
हरिद्वार के लक्सर पथरी जंगल में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर के मेले दूर-दूर से पहुंचे हैं श्रद्धालु।
बाबा की दरगाह पर गुड़ की भेली, फूल, चादर पेश कर मन्नते मांगते हैं
लेकिन गुड में मिलावट होने के बाद यहां पर हंगामा हो गया जिसके बाद श्रद्धालु मेले में लगी दुकानदारों व ठेकेदार के खिलाफ करवाई की मांग कर रहे हैं।
ठेकेदार मिलावटी गुड़ चढ़ापे के नाम पर कर रहे है शराब माफियाओं को संरक्षण ।