बागेश्वर जिला मुख्यालय में सेंट जोसेफ स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बागेश्वर जिला मुख्यालय में सेंट जोसेफ स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के कक्षा तीन के बच्चों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता के दौरान दी शानदार प्रस्तुति दी
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देवी-देवताओं, महापुरुषों, फिल्मी कलाकार एवं लोक संस्कृति परम्पराओं पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की इस मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी फैंसी ड्रेस का स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी प्रस्तुति देकर विभिन्न संदेश भी दिए।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुश्री बनकोटी, अनुक्ति खेतवाल व शानवी आर्या द्वितीय स्थान शौर्य पांडे, हार्दिक पांडे तृतीय स्थान शिवम चौधरी, कृष्णा कुमलटा ने प्राप्त किया। स्कूल शिक्षकों की ओर छात्रों के फैंसी ड्रेस को खूब सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य फ़ादर विजय टेलिस ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वागींण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
तथा शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य गतिविधियों के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति एवं गौरवमयी इतिहास को जानने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर निर्णायक कक्षा अध्यापिका मीनाक्षी पांडा ,रोशनी, सिस्टर कल्पना,नीलम गढ़िया आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया