प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर हुआ शिवमय श्रद्धालुओं की उमड़ी भिड़
बागेश्वर ज़िले में सावन के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में भक्तों का रेला जिला मुख्यालय स्थित कुमाऊँ की काशी के नाम से विश्व विख्यात शिव की नगरी बाबा बागनाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भिड़ जमा रही सरयू-गोमती संगम तट पर स्नान व भगवान बागनाथ को जल दूध बेल पत्र चढ़ाए
पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगी साथ ही गरुड़ ब्लॉक स्थित बैजनाथ धाम समेत जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है।
वहीं बागनाथ मंदिर में पंडित हेम जोशी ने जानकारी देते हुए सावन के पहले सोमवार के महत्व को बताया सावन के महीने में शिव को जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने महिलाओं ने व्रत कर शिव की अराधना की साथ ही कई लोगों ने रूद्राभिषेक किया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया