ब्रेकिंग न्यूज़– यहाँ शिव परिवार की मूर्तियों हुई तोड़फोड़ मुकदमा दर्ज
धर्मनगरी हरिद्वार में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के पास स्थित एक मंदिर में लगी शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़ दिया.
साथ ही शिवलिंग के ऊपर गंदगी डालकर इसे अपवित्र भी किया. इस बात का पता जब आसपास के लोगों को लगा तो उनमें आक्रोश फैल गया.
पुलिस ने तत्काल मामले को संभालते हुए मंदिर में दोबारा शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित की. इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेजी से शुरू कर दी है.