कार्यवाही बाघ की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
लक्सर। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लक्सर वन क्षेत्र से दो बाघ की खाल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में कुख्यात व शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र भी शामिल है।
एसटीएफ, केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर वाइल्डलाइफ दिल्ली की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सीओ एसटीएफ डॉ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि चार वन्यजीव तस्करों को सूचना के आधार पर बाजपुर दोराहा क्षेत्र से पीछा करते हुए लक्सर वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम पिछले एक महीने से आरोपितों का सुराग लगाने में जुटी हुई थी। गिरफ्तार वन्य तस्करों में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात व शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र हरद्वारी लाल भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों में बंटी नाथ पुत्र अमरनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार रामधारी पुत्र बारमल निवासी लिसाडा तहसील बिल्लौर जालंधर पंजाब, श्यामलाल उर्फ काला पुत्र तारिया बावरिया निवासी बागी सुखियाबाद होशियारपुर पंजाब तथा हरिद्वारी पुत्र बीरबल उर्फ तोताराम बावरिया निवासी बलाचौर जिला नवांशहर पंजाब शामिल है।जिनके कब्जे से दो बाघ की खाल दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। हरद्वारी लाल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सबसे कुख्यात एवं शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र है।