Big breaking :- हरीश रावत ने गैरसैण विधानसभा में दिया धरना साथ मे मैजूद रहे सैकड़ो कांग्रेसी
हरीश रावत ने आज दिया गैरसैण विधानसभा के बाहर धरना और किया सांकेतिक उपवास हरीश रावत ने घोषणा की थी की वो गैरसैण में सांकेतिक उपवास करेंगे
और सरकार द्वारा गैरसैण में सत्र आयोजित ना करने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हरीश रावत ने साफ कहा बीजेपी सरकार के ऐजेडे में गैरसैण नहीं हैं
उनके अनुसार हमारी सरकार ने गैरसैण को बनाने का काम किया लेकिन बीजेपी ने केवल छलने का काम किया हैं इस अवसर पर चमोली जनपद के तमाम नेता हरीश रावत के साथ मौजूद थे