Weather Update :उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न: 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, मैदानों में भी बदलेगा मिजाज
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है।
विशेषकर 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने कहा कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदानी जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।
🌸देहरादून में खिली धूप, पारा 26 डिग्री के पार
राजधानी देहरादून में गुरुवार को चटख धूप खिलने से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। दून का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा। धूप खिलने से लोगों को सर्दी से खासी राहत मिली, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने आने वाले दिनों में फिर से ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं।
