Almora News:अखिल भारतीय साहित्य परिषद जनपद अलमोडा़ इकाई शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों की कराई जाएगी निबंध प्रतियोगिता आयोजित

0
ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जनपद अलमोडा़ इकाई शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित करेगी।

( आन लाइन बैठक में लिये निर्णय)

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जनपद इकाई अल्मोड़ा बच्चों में साहित्य सृजन की जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से शीतकालीन अवकाश में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जायेगी प्रथम चरण विद्यालय स्तर पर होगा, विद्यालय स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय तृतीय व दो सांत्वना पुरस्कार को द्वितीय चरण में शहरी स्तर पर सम्मिलित करते हुवे पुनः प्रथम, द्वितीय तृतीय व दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला"

निबंध प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की जायेगी कक्षा छह से आठ तक” शीतकालीन अवकाश में समय का सदुपयोग”

कक्षा  नौ दस ” शिक्षार्थियों के लिए मोबाइल का उपयोग वरदान या अभिशाप”

कक्षा ग्यारह बारह

” जल का सदुपयोग और जल संरक्षण के उपाय”

इस प्रतियोगिता की संयोजिका उमा तिवारी शिक्षिका होंगी। परिषद् की अध्यक्ष हेमा आर्या शिल्पीव सलाहकार मिडिया प्रभारी एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी अलमोडा़ ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश जारी किये है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में धूप से राहत, मैदानों में कोहरे की आफत; देहरादून में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा पारा

बैठक में वरिष्ठ वैज्ञानिक और आध्यात्मिक साहित्यकार डाक्टर रमेश सिंह पाल को इकाई का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भी हर्ष व्यक्त किया गया।आन लाइन बैठक में हेमा आर्या शिल्पी, उमा तिवारी, संजय कुमार अग्रवाल, मीनू जोशी, विपिन जोशी कोमल, वीणा चतुर्वेदी वीणा, सोनू उप्रेती सांची सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *