Almora News:देहरादून में गूँजी अल्मोड़ा की प्रतिभा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचित की पुस्तक ‘मनस विद’
अल्मोड़ा स्थित वीपीकेएएस में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रमेश सिंह पाल की पुस्तक ‘मनस विद’ का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून मे विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के दौरान डॉ पाल ने संस्थान में किए जा रहे शोध कार्यों से सीएम को अवगत कराया।
इस दौरान विधायक किशोर उपाध्याय, मास्टर लिमसे फोन, योगी सीमांत, सैम रिचर्डस, हर्ष आदि मौजूद रहे। अल्मोड़ावासियों ने भी उन्हें बधाई के साथ शुभकामना दी है।
