Almora News:सड़क और संचार नेटवर्क को सुदृढ़ बनाना सरकार की प्राथमिकता: राज्यमंत्री अजय टम्टा

0
ख़बर शेयर करें -

राज्य मंत्री अजय टम्टा बोले – गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण हो प्राथमिकता, निर्धारित समय में पूर्ण हों सभी कार्य

विगत दिवस माननीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, श्री अजय टम्टा जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, बी.आर.ओ., पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग तथा संचार सेवाओं से जुड़ी सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के अधिकारियों के साथ विकास एवं विभागीय प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने चल रहे कार्यों की प्रगति, संचार सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं गति पर विस्तृत चर्चा की और सभी विभागों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि COS के स्थान पर पृथक से आगणन गठित कर MORTH को भेजा जाए। एचोली से हनुमान मंदिर तक मार्ग पर पड़े गड्ढों एवं मिट्टी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि एलागाड़–जुम्मा सड़क (NH–09) के चौड़ीकरण के बाद वर्षा एवं भूस्खलन से सड़क का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके पुनर्निर्माण हेतु BRO द्वारा THDC के माध्यम से आगणन तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में धूप से राहत, मैदानों में कोहरे की आफत; देहरादून में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा पारा

BRO को 8.3 किमी भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने तथा छीयालेख टनल की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जौलजीबी–मुनस्यारी–बैजनाथ सड़क, जो BRO द्वारा निर्मित की जा रही है, उसके जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत चार पैकेज — जौलजीबी–बंगापानी, बंगापानी–मुनस्यारी, मुनस्यारी–गिरगांव एवं गिरगांव–कपकोट — की समीक्षा की जाए। BRO को मुनस्यारी–मिलम सड़क मार्ग पर कार्य प्रगति तेज करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कुमाऊं की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी उपलब्धि: एसएसजे मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में ईईजी मशीन स्थापित

उन्होंने घाट–बैंड से पंचेश्वर तक जोड़ने हेतु आगणन भेजे जाने के निर्देश दिए, जिससे पिथौरागढ़–टनकपुर की दूरी कम हो सकेगी। साथ ही पंचेश्वर में पुल निर्माण हेतु डीपीआर को सेतुबंध में प्रस्तावित करने के निर्देश भी प्रदान किए।

माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी को सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को सम्मिलित किया जा सके।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय सांसद जी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में महापौर श्रीमती कल्पना देवलाल, दर्जा राज्यमंत्री श्री गणेश भंडारी, सड़क निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *