Uttrakhand News:उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम,366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों का किया अंतरमंडलीय स्थानांतरण

0
ख़बर शेयर करें -

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए 366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों का अंतरमंडलीय स्थानांतरण कर दिया है।

यह पहली बार है जब विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी को मंडल परिवर्तन का लाभ मिला है। इस निर्णय पर शिक्षक संगठनों और लाभान्वित शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्थानांतरित शिक्षकों से अपेक्षा की है कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र पर पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ छात्रहित में कार्य करेंगे। उन्हाेंने कहा कि एलटी शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर 366 शिक्षकों का मण्डल स्थानांतरण कर दिया है। मंत्री ने सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी शिक्षकगण अपने नवीन कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा, मनोयोग और समर्पण के साथ शिक्षण कार्यों में संलग्न रहेंगे। राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 19 अप्रैल 2025

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर दिया गया है, जिसमें कुमाऊं मण्डल के 201 और गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं। इनमें हिन्दी विषय में दोनों मण्डलों से सामान्य एवं महिला शाखा में 74, अंग्रेजी 61, गणित 51, विज्ञान 32, सामान्य विषय 62, कला 36, व्यायाम 45, गृहविज्ञान 04 और वाणिज्य विषय में एक शिक्षक का स्थानांतरण एक मंडल से दूसरे मंडल में किया गया है। इन सभी शिक्षकों को 15 दिन के भीतर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे का सरकार और सिस्टम पर तीखा प्रहार,उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल,

मण्डल परिवर्तन के फलस्वरूप एक मण्डल से दूसरे मण्डल में स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अपने नवीन संवर्ग/मण्डल में कनिष्ठतम हो जायेंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने एलटी संवर्ग शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को मानते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में संशोधन कर अंतरमंडलीय स्थानांतरण का लाभ शिक्षकों को दिया। एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवा काल में एक बार मंडल परिवर्तन करने का विकल्प दिया है ताकि शिक्षक इच्छित मंडल में अपनी शेष सेवा पूरी कर सके। एलटी शिक्षकों के मण्डल स्थानांतरण पर विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं शिक्षकों ने विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *