Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही शराब के नशे में कार दौड़ा रहा चालक आया इंटरसेप्टर की सतर्क चेकिंग की चपेट में, हुआ गिरफ्तार कार सीज
अपने साथ-साथ परिवारजनों की जान भी डाल रहा था जोखिम मेंश्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिनांक 05/02/2025 को इंटरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे मय कानि0 श्री ललित बिष्ट,कानि0 हेमन्त धपोला द्वारा लोधिया में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कालाढ़ुंगी से गणाई जा रही वाहन सं0- UK07-BP-0908 कार को चैक किया गया, जिसका चालक अंकित कुमार निवासी गणाई शराब के नशे में कार दौड़ाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। चालक अपने साथ-साथ परिवार की जान भी जोखिम में डाल रहा था।कार में परिवार के 04 सदस्य सवार थे,जिनको अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया। कार चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त इंटरसैप्टर द्वारा ओवर स्पीड,मोबाईल प्रयोग,यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 22 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई,जिसमें मोबाईल प्रयोग करने वाले चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।