Almora News:भारतीय स्टेट बैंक पनुवानौला में तैनात कैशियर मोहन सिंह गैड़ा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
पनुवानौला: भारतीय स्टेट बैंक पनुवानौला में तैनात कैशियर मोहन सिंह गैड़ा को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई, धौलादेवी ब्लॉक के खोला गांव निवासी मोहन सिंह गैड़ा को स्टेट बैंक पनुवानौला, व्यापार मंडल पनुवानौला एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी सेवा निवृति पर भावभीनी विदाई दी गई, सरल व सहज व्यवहार कुशल मोहन सिंह गैड़ा द्वारा की गई जनता की सेवा को सभी ने सराहा एवं उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की,विदाई कार्यक्रम के उपरांत ढोल नगाड़ों के साथ उनको उनके निवास स्थान ग्राम खोला तक पहुँचाया गया । विदाई समारोह में सुनील कुमार,हर्षल साहनी,दीवान सिंह खनी,जगदीश सिंह जडौत,ललित मोहन बिष्ट,वरुण सैनी,कपिल पांडे,पवन बिष्ट,ज्योति थरप्याल,राहुल सुयाल,रवि जडौत,रमेश खाती,दयाकिशन पांडेय, उमापति पांडे,उम्मेद सिंह गैड़ा, मधुसूदन बिनवाल,गोपाल मेहता, रवि बनौला, विनोद वर्मा,मनीष नेगी,दीपक सुयाल,हेमन्त साह,जगदीश गैड़ा, राजेन्द्र सिंह,हीरा डोलिया,किरन बिनवाल,भूपाल सिंह,अंकित बनौला, मनोहर नेगी,पंकज सुयाल, नीरज जोशी,बिहारी नंदन बहुगुणा आदि रहे ।