Almora News:थाना धौलछीना व एस0डी0आर0एफ0 टीम ने कार दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 01/01 /2025 की प्रातः समय करीब 5:00am बजे 112 से सूचना मिली कि एक कार आर्टिका यू,पी 16 ई0के0 2368 जो बरेली से जागेश्वर को जा रही थी,दलबैड निकट पेटसाल बाड़ेछीना के पास खाई में गिर गयी है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष श्री विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार घायलों 1 दीपक शर्मा २.प्रदीप शर्मा निवासी सेक्टर 70 नोएडा 3. अंकित 4.आशु शर्मा 5. अमर शर्मा 6. सुरेश शर्मा 7. सुनील शर्मा निवासीगण बरेली को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया,जिसमें से 04 लोग गंभीर रुप से घायल थे,सभी घायलों को 108 एंबूलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण थकान और पहाड़ों में वाहन चलाने का अनुभव न होना प्रतीत होता है।
🌸रेस्क्यू टीम-
1. थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय नेगी
2. अपर उ0नि0 श्री जगदीश प्रसाद-थाना धौलछीना
3. हेड कानि0 श्री सुरेन्द्र नेगी -थाना धौलछीना
4. हेड कानि0 श्री धीरेन्द्र बड़ाल-थाना धौलछीना
5. हेड कानि0 श्री सन्तोष कुमार-थाना धौलछीना
6. कानि0 श्री धनी राम-थाना धौलछीना
7. कानि0 श्री रवि -थाना धौलछीना
8. एस0डी0आर0एफ0 टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *