Almora News :आकाशवाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर हवा में लटका वाहन
नगर के मालरोड स्थित आकाशवाणी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर हवा में लटक गया। गनीमत रही की इस दौरान कोई हदाहद नहीं हुई। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। जानकारी अनुसार वाहन संख्या यूके 05 डी 5818 सोमवार सुबह पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था।
इसी दौरान अल्मोड़ा के मालरोड स्थित आकाशवाणी के पास वाहन अनियंत्रित हो गई और लटक गया। वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग एकत्र हो गए और वाहन में सवार सभी तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है।