Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

0
ख़बर शेयर करें -

बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तराखंड रोडवेज की 194 बीएस-4 बसों की दिल्ली में एंट्री बंद हो गई है। इनमें 41 वॉल्वो बसें भी हैं। दिल्ली रूट पर 40 फीसदी बसें कम होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

गढ़वाल और कुमाऊं से रोजाना 400 से ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं। अब देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल से चलने वाली कई बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

दो बसों के चालान होने पर टूटी नींद दिल्ली सरकार ने बीएस-4 बसों की एंट्री शुक्रवार को बंद कर दी थी। बावजूद उत्तराखंड रोडवेज की ओर से शनिवार को बीएस-4 बसें भेजी गईं। शनिवार को दिल्ली में दो बसों के चालान हुए। सूचना मिलने पर मुख्यालय ने तत्काल सभी डिपो को दिल्ली बीएस-4 की बसें नहीं भेजने के निर्देश दिए।

🌸269 बसें ही जाएंगी दिल्ली

उत्तराखंड की 269 बसें ही अब दिल्ली जा पाएंगी। इनमें 180 सीएनजी, 12 बीएस-6 वॉल्वो, 77 नई बीएस-6 साधारण बसें हैं। 53 नई बसें भी आने वाली हैं। यह बसें एक सप्ताह के भीतर सड़क पर उतरेंगी। बसें बंद होने से रोडवेज को रोजाना 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 22 अक्टूबर 2025

दिल्ली सरकार ने अग्रिम आदेशों तक बीएस-4 बसों पर रोक लगाई है। अब सिर्फ सीएनजी और बीएस-6 बसों को ही दिल्ली भेजा जा रहा है। -पवन मेहरा, महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *