Almora News:रानीधारा में सड़क निर्माण के दौरान नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे जनप्रतिनिधि,विभाग से बात कर कराया समस्या का समाधान

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-रानीधारा सड़क के निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत की गयी थी कि सड़क निर्माण के दौरान बनने वाली नालियों का अनेक जगह पर निर्माण नहीं किया गया है।चूंकि रानीधारा क्षेत्र में नाली और क्षतिग्रस्त सड़क के कारण पूर्व में भी अनेकों बार लोगों के घरों में पानी घुसा था इसलिए इसकी गंभीरता समझते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में भाजपा नगर अध्यक्ष एवं निवर्तमान सभासद लक्ष्मेश्वर अमित साह मोनू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरूरानी सहित अन्य लोग मौक़े पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सामने ही सम्बन्धित विभाग के सहायक अभियंता से बात की तथा ठेकेदार को मौके पर बुलाकर स्थानीय लोगों से वार्ता कराई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि सारी समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर सहायक अभियंता के द्वारा आश्वस्त किया गया कि स्थानीय जनता के हित में ही व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे नालियों का निर्माण किया जाएगा ताकि आने वाले समय में लोगों को घरों में पानी घुसने जैसी किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्थानीय जनता की रानीधारा सड़क से सम्बन्धित सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया गया।इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि रानीधारा सड़क के निर्माण के लिए सरकार द्वारा इस उद्देश्य के साथ धनराशि आवंटित करवाई गयी है कि मजबूत तथा व्यवस्थित तरीके से सड़क का निर्माण हो जिससे कि रानीधारा वासियों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थाई समाधान हो।भाजपा नगर अध्यक्ष एवं निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि लगातार उनके द्वारा रानीधारा सड़क निर्माण की मानीटरिंग की जा रही है तथा प्रत्येक स्थानीय व्यक्ति की समस्या का समाधान करवाते हुए सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा एस एस पथनी, हर्षवर्धन तिवारी सुनील जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *