ख़बर शेयर करें -

देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं कई हिस्सों में कम बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा।

जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कल यानी 3 सितंबर का मौसम (3 September weather ) कैसा रहेगा। कहां बारिश होगी और कहां बारिश नहीं होगी।

💠इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिमी गुजरात और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  BIG BREAKING:बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित: 23 अप्रैल को सुबह 6:15 बजे खुलेंगे धाम के द्वार, नरेंद्र नगर राजमहल में तय हुआ मुहूर्त

💠सिक्किम से लेकर जम्मू तक होगी हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

💠यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें, तो अगले 24 घंटे को दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चम्पावत की सोनी बिष्ट ने पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल: 'ग्रामोत्थान योजना' से बदली तकदीर, बकरी पालन से बनीं आत्मनिर्भर

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बादल रहे, अपराह्न बाद बारिश भी हुई मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में दिनभर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वही मध्यम हवा भी चलेंगी कुछ क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *