Uttrakhand News :बर्ड फ्लू को लेकर केरल में चल रही सख्ती उत्तराखंड में भी पहुंची,भारत-नेपाल के बीच मुर्गियों को लाने ले जाने पर लगाया प्रतिबंध

0
ख़बर शेयर करें -

बर्ड फ्लू को लेकर केरल में चल रही सख्ती उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा तक पहुंच गई है। प्रशासन ने शुक्रवार से एहतियातन भारत-नेपाल के बीच मुर्गियों को लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।

भारतीय पशुपालन विभाग सीमावर्ती इलाकों में इसकी निगरानी कर रहा है। भारत से व्यापारिक तौर पर नेपाल को मुर्गी व उनके चूजे ले जाए जाते हैं। इस फैसले से कारोबारियों को खासा नुकसान होने की आशंका है।

उत्तराखंड के चम्पावत और पिथौरागढ़ के सीमावर्ती कस्बों और शहरों से नेपाल को मुर्गियों की सप्लाई होती है। बर्ड फ्लू को लेकर शासन से अलर्ट मिलने के बाद चम्पावत से लगी नेपाल सीमा पर भी पशुपालन विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है।

नेपाली नागरिक पोल्ट्री कारोबार के लिए चम्पावत में बनबसा, चकरपुर और पिथौरागढ़ में धारचूला, झूलाघाट पर निर्भर रहते हैं। मुर्गियों के लिए दानापानी और उनकी तमाम प्रकार की महंगी दवाइयां भी भारत से ही नेपाल जाती हैं। लेकिन केरल राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग ने सख्ती कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा: अरोमा ऑटोमोबाइल्स के सामने वर्षों से बंद कलमठ को खोलने की कवायद तेज, पार्षदों की पहल पर प्रशासन सक्रिय

💠डॉक्टरों की टीम कर रही रोज रिपोर्ट

नेपाल से लगे बनबसा बाजार में जांच के लिए पशुपालन विभाग ने टीम बनाई हुई है। जिसमें पशु चिकित्सक डॉ. अमित कुमार और टनकपुर के डॉ. विजयपाल प्रजापति शामिल हैं। दोनों अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के दोधारा-चांदनी से लेकर बनबसा के गड़ीगोठ और भैंसाझाला-लट्टाखल्ला तक जांच की जा रही है। अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

💠बनबसा, खटीमा में आठ से अधिक पोल्ट्री फॉर्म

नेपाल से लगे बनबसा और खटीमा क्षेत्र के आठ पोल्ट्री फॉर्म से अक्सर मुर्गियां नेपाल ले जाई जाती हैं। इस पर प्रतिबंध के बाद टनकपुर, बनबसा, चकरपुर, खटीमा शहरों के कारोबारी प्रभावित होंगे। भारत से नेपाल मुर्गियों को कोई नेपाली नागरिक व्यापार के लिए बल्क में तो कोई दैनिक उपयोग के लिए ले जाते हैं। व्यापारिक दृष्टि से देखा जाए तो सौ से 150 मुर्गियों के चूजे नेपाली एक बार में ग्रामीण रास्तों से अपने वतन ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसडीआरएफ टीम ने कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस जवानों, होमगार्ड, ग्राम प्रहरियों को सिखाया आपदा से निपटने का कौशल

💠कई क्षेत्रों में जाती हैं मुर्गियां

नेपाल के कंचनपुर जिले में ही अधिकांश रूप से भारत से मुर्गियां ले जाई जाती हैं। महेंद्रनगर, ब्रह्मदेव, खल्ला, मुसेटी, मझगांव, दोधारा, चांदनी समेत अन्य इलाकों में भी जाती हैं।

हमने नेपाल से लगे भारतीय इलाकों में बर्ड फ्लू को रोकने के लिए टीम बनाई है। साथ ही नेपाल या बाहर के राज्यों से जिले में मुर्गियों के लाने व ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई है। अभी कोई संदिग्ध मामला नहीं आया है।

डॉ.वसुंधरा गर्ब्याल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, चम्पावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *