Uttrakhand News :हाई कोर्ट शिफ्टिंग को लेकर गढ़वाल मंडल के विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखेंगे प्रस्ताव

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: हाई कोर्ट शिफ्टिंग को लेकर गढ़वाल मंडल के विधायक भी एकजुट हो गए हैं। बार एसोसिएशन देहरादून की बैठक में विधायकों ने न सिर्फ हाई कोर्ट को ऋषिकेश स्थित आइडीपीएल में शिफ्ट करने का समर्थन किया, बल्कि यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखने की भी बात कही।

इस दौरान कुछ विधायकों ने प्रत्यक्ष रूप से और लोक सभा चुनाव प्रचार में गए कई विधायकों ने फोन के माध्यम से अपना समर्थन दिया है। जल्द ही विधायक मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में मुलाकात कर सकते हैं।

बार एसोसिएशन देहरादून ने शनिवार को बार भवन में अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष भानु प्रसाद सिसोदिया, सहसचिव अनिल बिष्ट की देखरेख में बैठक की। इस दौरान गढ़वाल मंडल के विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, किशोर उपाध्याय सहित बार काउंसिल के सदस्य राकेश गुप्ता, चंद्रशेखर तिवारी, मनमोहन लांबा, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, अनिल पंडित, योगेंद्र तोमर, रंजन सोलंकी, रघुवीर सिंह कठैत व युवा अधिवक्ता शिवा वर्मा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:26 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,सहकारिता विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक

इस दौरान सभी विधायकों ने आश्वासन दिया कि सभी एकत्रित होकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर उच्च न्यायालय को ऋषिकेश स्थानांतरण करने का प्रस्ताव रखेंगे और समर्थन प्रस्तुत करेंगे।

इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि कोर्ट कोई निर्णय लेता है तो कोर्ट का आदेश सभी को मानना चाहिए। जिसने भी इसमें विवाद की स्थिति पैदा की है, उसके खिलाफ कोर्ट की ओर से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विधायक बार एसोसिएशन के साथ हैं। वह हर मंच पर एसोसिएशन के साथ जाएंगे। हाई कोर्ट को ऋषिकेश स्थानांतरित करना सर्वोच्चतम सुझाव है। वह पूर्ण रूप से इस सुझाव का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया शुर,खाली 955 पदों पर जिलेवार मेरिट तैयार कर अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि गढ़वाल मंडल के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था। इसमें सभी पार्टियों के विधायक शामिल हैं। कुछ विधायक प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित हुए, जबकि कुछ विधायक लोक सभा चुनाव में बाहरी राज्यों में प्रचार पर हैं। उन्होंने फोन के माध्यम से अपना समर्थन दिया है। जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी पार्टियों के विधायकों को आमंत्रित किया जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री से भी जल्द मुलाकात की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *