Almora News :बारिश के बाद जिले में एक स्टेट हाईवे सहित सात सड़कें बंद,ये सड़कें हैं बंद

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद बंद सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं। बारिश के बाद जिले में एक स्टेट हाईवे सहित सात सड़कें बंद हैं। इससे 23 हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में बृहस्पतिवार रात हुई बारिश आफत बनकर बरसी। जिला मुख्यालय में 13.2 जबकि सल्ट में सबसे अधिक 88 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा तो मलबा और बोल्डर गिरने से छह ग्रामीण सड़कों पर आवाजाजी ठप है। ऐसे में 55 से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है और ग्रामीण परेशान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में खोले जाएंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे पर मोहान के पास पुल न बनने से वाहन चालकों और यात्रियों को अन्य रूट से आवाजाही करनी पड़ रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  International News:भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 185, भारत तीसरे नंबर पर,एक दशक में बढ़कर दोगुनी हो गई संख्या

💠ये सड़कें हैं बंद

रानीखेत-खैरना-रामनगर, चमकना- अधे, रथखाल-पूनाकोट, थला मनराल, पीपना-मन्हैत, दाड़िमखोला-सनियाकोट, चमकना-रणकुना।

💠अल्मोड़ा में बारिश का आंकड़ा (मिमी में)

सल्ट = 88.0

ताकुला = 55.5

रानीखेत= 35.0

भिकियासैंण= 26.0

सोमेश्वर = 24.0

सोमेश्वर = 24.0

भैंसियाछाना = 17.5

चौखुटिया= 17.0

अल्मोड़ा = 13.2

शीतलाखेत= 7.5

द्वाराहाट = 9.5

मासी = 4.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *