ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से जंगलों की आग से राहत मिली है। दरअसल, इधर दो दिन से कई इलाकों बारिश की बौछारें पड़ी हैं।

💠पहाड़ों में बारिश के साथ लोगों का सामना होगा तेज हवाओं से

पिछले दो दिनों से पहाड़ी राज्यों मे लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जो लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं, उन लोगों को भी खराब मौसम की वजह से परेशानी हो रही है. इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 2 दिनों तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  National News:मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन,73 वर्ष में हुई मृत्यु

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अपराह्न बाद अल्मोड़ा जनपद में भी गरज के साथ बरसे बादल, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे तेज हवाएं चलेंगी वर्षा के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *