Nainital News :प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को रानीबाग में शिफ्ट किए जाने की मांग की,जानिए वजह

0
ख़बर शेयर करें -

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को रानीबाग स्थित एचएमटी के परिसर में शिफ्ट किए जाने की मांग की है। संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हाईकोर्ट के लिए एचएमटी का खाली पड़ा संपूर्ण परिसर पर्याप्त है, जिसमें उच्च न्यायालय से जुड़ी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है।

💠जिससे सरकार की खाली पड़ी जमीन का भी जनहित में सदुपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष राजेश पालिनी के पिता श्री गोपाल सिंह पालिनी का निधन, कांग्रेसजनों ने किया शोक व्यक्त

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एचएमटी परिसर हल्द्वानी महानगर से लगता हुआ है, हल्द्वानी के बिल्कुल पास होने से सभी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो सकती है और पर्यटन के बढ़ावे की दृष्टि से यह स्थान किसी भी प्रकार से अवरोधक नहीं बनेगा। दोनों व्यापारी नेता राजीव अग्रवाल और विरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा है कि सभी जनप्रतिनिधियों को राज्य के संतुलन की दृष्टि से ईमानदारी पूर्वक हाईकोर्ट की स्थापना के लिए एचएमटी परिसर में खोले जाने की वकालत की जानी चाहिए, जिससे राज्य सरकार भी जनहित के पक्ष में निर्णय लेने को बाध्य हो।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने साल 2026 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क जमा करने की तिथि की जारी

उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए एचएमटी परिसर सबसे उपयुक्त स्थान है, सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी से एकजुट होकर समर्थन करे। – प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *