Almora News :पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक की चेतावनी के बाद जागा सिंचाई विभाग, मार्ग सुधारीकरण का कार्य किया प्रारम्भ

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- जाखनदेवी से आईएसबीटी के मुख्य मार्ग  को जोड़ने वाला पैदल मार्ग नाला निर्माण ना हो पाने के कारण लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा था जिस कारण क्षेत्रवासियों को झाड़ियों में से होकर आवागमन करना पड़ रहा था और स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त था। जनहित में शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अविलम्ब मार्ग सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी विभाग के अधिकारियों को दी थी जिसके बाद विभाग हरकत में आया और आज से मार्ग सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ।

विदित हो कि सिचाई विभाग कार्यदाई संस्था के द्वारा लगभग एक साल से नगर में लगभग बीस करोड़ की धनराशि से नालों का निर्माण होना है,किन्तु एक साल होने को है लेकिन नालों का निर्माण कार्य बीस प्रतिशत भी नहीं हो पाया है।स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना दिये जाने पर शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने स्थल से ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता,अवर अभियंता एवं सहायक अभियन्ता से इस संबंध में वार्ता की और अविलम्ब मार्ग सुधारीकरण कार्य को प्रारम्भ कर एक सप्ताह के भीतर रास्ता दुरूस्त करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:आईएमडी ने उत्तराखंड के नैनीताल में बर्फबारी की जताई संभावना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

श्री कर्नाटक ने कहा था कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए इस मार्ग को तत्काल दुरुस्त किया जाए क्योंकि जाखनदेवी से आईएसबीटी तक का यही मुख्य पैदल मार्ग है एवं जाखनदेवी,तल्ला चौसार,मल्ला चौसार एवं आईएसबीटी की जनता इसी पैदल मार्ग पर निर्भर है।श्री कर्नाटक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कहा कि बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि अल्मोड़ा के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए डेढ़ साल पहले लगभग बीस करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा अवमुक्त की गयी थी।एक साल पहले टेन्डर लगने के बाद एवं टेन्डर का समय एक साल होने के बाबजूद भी तय समय में सम्बन्धित विभाग एवं निर्माण एजेंसी इन कार्यों को पूरा नहीं कर पाई जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है। बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी हरकत में आये और को उक्त मार्ग में आज सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया। कर्नाटक ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जनता विभागों की लापरवाही से झाड़ियों एवं क्षतिग्रस्त नाले के ऊपर से गुजरने पर मजबूर है एवं विभाग मौन बनकर बैठा हुआ है।आज पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने सामने रास्ते के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ करवाया।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यदि 4 जून तक नगर के सभी नालों का निर्माण कार्य विभाग द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया तो वे विभाग के खिलाफ आन्दोलनात्मक रूख अपनाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि बरसात में ड्रेनेज निकासी ना होने से जनता को कितना नुकसान होता है शायद ये विभाग के संज्ञान में नहीं है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना चौखुटिया टीम ने स्थानीय बाजार में भटक रही 70 वर्षीय बुजुर्ग माताजी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

कार्य प्रारम्भ होने पर स्थानीय लोगों ने बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री कर्नाटक के साथ सहायक अभियंता मनीष कुमार,अवर अभियंता विशाखा पन्त,भुवन चंद पांडे,सुभाष पांडे,मदन राम,जगदीश पांडे,हयात सिंह बिष्ट,देवेन्द्र कर्नाटक, हेम जोशी,रमेश जोशी,नवीन कुमार, प्रकाश सिंह आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *