Uttrakhand News :उत्तराखंड में 85 से अधिक आयु वाले मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा,इससे कम आयु वर्ग के लिए चुनाव आयोग भेजेगा डोली
उत्तराखंड में 85 से अधिक आयु वाले मतदाताओं को तो घर से मतदान की सुविधा है, लेकिन इससे कम आयु वर्ग के उन वृद्ध और कमजोर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग डोली भेजेगा, जो बूथ तक जाने लायक स्थिति में नहीं होंगे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने मीडिया से बातचीत में बताया, 85 से कम आयु वाले बुजुर्ग व बूथ तक न पहुंच सकने वाले मतदाताओं के लिए हमने एक टीम तैयार की है। यह टीम उन मतदाताओं को डोली के माध्यम से मतदेय स्थल तक लेकर आएंगे। बीएलओ के माध्यम से ये सुविधा दी जाएगी।
नमामि बंसल ने बताया कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए हाईकोर्ट से याचिका वापस होने की सूचना अब चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग यहां उपचुनाव का फैसला लेगा।