गैरसैण सत्र को लेकर प्रीतम का बयान–सुनिय क्या कहा
देहरादून:- उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के आयोजन को लेकर ऊहापोह जारी है। प्रदेश सरकार ने आगामी 7 जून से गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरू की थी।
सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र के लिए 7 से 14 जून की अवधि तय करते हुए हाल में विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में पत्र भेजा था। लेकिन इस बीच चारधाम यात्रा के दौरान जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
इसके साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर फैसला नहीं ले पा रही है। आगामी 10 जून को राज्यसभा का चुनाव भी होना है जो देहरादून में ही होगा। गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने के लिए भी व्यापक प्रबंध की जरूरत होगी। ऐसे में अब साफ हो गया है कि बजट सत्र गैरसैंण की जगह पर देहरादून में ही होगा।
इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर सवाल उठाया है। प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार को सोच-विचार कर यह तय करना चाहिए कि सत्र का आयोजन करना कहां है? कांग्रेस तो सत्र के लिए कहीं भी जाने को तैयार है।