Almora News :यहा पुलिस टीम ने 02 कारों सैन्ट्रो व वैगनार से की 26 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद
एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर वार लगातार
एसओजी/एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस टीम ने 02 कारों (सैन्ट्रो व वैगनार) से की 26 पेटी अवैध देशी शराब बरामद
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 07/03/2024 की प्रातः सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह , प्रभारी एसओजी श्री सुनील सिंह धानिक,प्रभारी एएनटीएफ श्री सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तो सोमेश्वर गणनाथ वाली सड़क पर 02 कारों (सेट्रो कार वाहन संख्या-DL4C-AG-5926 और वैगनार कार वाहन संख्या-UK04J-4681) के चालक पुलिस टीम को देखकर कार सड़क पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
पुलिस टीम द्वारा दोनों कारों की तलाशी ली गई तो सैन्ट्रो कार से 18 पेटियों में 864 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व वैगनार कार से 08 पेटियों में 384 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का (दोनों कारों से कुल 26 पेटियों में 1248 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का) बरामद होने पर अज्ञात कार चालकों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। फरार कार चालकों की तलाश की जा रही, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
💠बरामदगी- कुल 26 पेटियों में 1248 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व दोनों कार सीज
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह
2. कानि0 श्री मनमोहन सिंह- थाना सोमेश्वर
3. कानि0 श्री राकेश भट्ट -एसओजी/एएनटीएफ
4. कानि0 श्री विरेन्द्र सिंह – एसओजी/एएनटीएफ