Almora News :दीप चंद्र पांडे व्यापार भवन अल्मोड़ा में आगामी 3 मार्च को होने वाले नगर इकाई के चुनाव के संबंध में बैठक हुई आयोजित

0
ख़बर शेयर करें -

आज दीप चंद्र पांडे व्यापार भवन अल्मोड़ा में आगामी 3 मार्च को होने वाले नगर इकाई के चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसके मुख्य चुनाव अधिकारी  दीप सिंह डांगी द्वारा अवगत कराया गया की इस वर्ष का चुनाव नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और नगर के सम्मानित लोगो के सहयोग से संपन्न होगा  6 बूथ बनाए जायेंगे जिसमे सभी व्यापारी एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मतदान संपन्न किया जायेगा । 

💠तथा उन्ही के द्वारा मतगणना संपन्न की जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्कोर्पियो के शीशों में काली फिल्म लगाने वाले चालक पर कार्यवाही,थाना धौलछीना ने मौके पर ही काली फिल्म उतरवाकर दी सख्त हिदायत

आज की बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह दांगी प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल मनोज अरोड़ा प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी जिला अध्यक्ष सुशील शाह महामंत्री भैरव गोस्वामी गोविंद मटेला आशीष वर्माअनीता रावत ललित कार्की तारा चंद जोशी दिनेश मठपाल अमित साह मोनू अमन नज्जोंन अतुल पांडे गिरीश चंद्र उप्रेती विनोद वैष्णव हरिश मेहता किशन लाल बलवंत सिंह राणा दिवाकर साह जगमोहन सिंह बिष्ट हिमांशु पेटशाली मंगल सिंह बिष्ट विजय भट्ट जगदीश वर्मा दिनेश भट्ट तरुण जोशी ज्योति कपूर नीरज पवार प्रताप कनवाल कार्तिक शाह कमल तिवारी हरीश कुमार वर्मा जगदीश वर्मा दिनेश भट्ट तरुण जोशी मोहम्मद बिलाल सलमान अंसारी ललित मोहन मिश्रा प्रेम सिंह बिष्ट यशवंत सिंह पवार कमल शाह आदि व्यापारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *