Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचे दिल्ली,कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। वह बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने के लिए गठित समिति के सदस्य भी उनसे दिल्ली में भेंट कर सकते हैं।

💠मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम हल्द्वानी से सीधा नई दिल्ली पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की की जाएगी तैनाती, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जाने हालात

उनका बुधवार को कई केंद्रीय मंत्रियों से भेंट का कार्यक्रम है। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष प्रदेश से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति के सदस्य भी मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 4 जुलाई 2025

इस समिति का कार्यकाल इसी 26 जनवरी को समाप्त हो रहा है। समिति अपनी रिपोर्ट लगभग तैयार कर चुकी है और जल्द ही यह प्रदेश सरकार को सौंपी जानी है। माना जा रहा है कि इस विषय पर भी मुख्यमंत्री की समिति के सदस्यों से चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *