Almora News:आंचल दुग्ध उत्पादक संस्थान में अमोनिया गैस रिसाव का मॉक ड्रिल द्वारा दिया प्रशिक्षण
आंचल दुग्ध उत्पादक संस्थान पाताल देवी में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने फायर टीम के साथ मॉक ड्रिल कर कर्मचारियों को अमोनिया गैस रिसाव से बचाव की जानकारी दी।बुधवार को सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने दुग्ध उत्पादक संस्थान के कर्मचारियों को आग लगने आदि जैसी आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीके बताए।
🔹मॉक ड्रिल से दी अमोनिया गैस रिसाव की जानकारी
इस दौरान प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव का मॉक ड्रिल करते हुए प्रशिक्षण दिया। संस्थान के कर्मचारियों को अमोनिया सूट पहनकर गैस रिसाव को बंद करने, घायल कर्मचारी को स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पंहुचाने का प्रशिक्षण दिया गया।