Nainital News:वारंटियों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, लम्बे समय से फरार चल रहे 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्द प्रचलित अभियान  के क्रम में हरवंश सिंह, एसपीसिटी हल्द्वान निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस  टीम द्वारा फरार चल रहे 3 वारण्टियो को गिरफ्तार किया है।

1-अली हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी इन्द्रानगर राजकुमार गुप्ता दुकान के पास अदर गली मे इन्द्रानगर जिला नैनीताल  सम्बन्धित धारा 147/149/332/353/336/427 भादवि  2- सूरज गोस्वामी* पुत्र विशन नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम फतेहपुर लामाचौड थाना मुखानी जिला नैनीताल सम्बन्धित धारा 379/411 भादवि 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में धामी सरकार होम स्टे के दृष्टिगत नए भवन निर्माण करने पर 60 हजार प्रति कमरे का देगी अनुदान

3- समीर पुत्र इसरार निवासी इन्द्रनगर मौहम्मदी मस्जिद  के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल सम्बन्धित धारा-147/148/149

/ 325/323 भादवि जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे माननीय न्यायालय हल्द्दानी जारी वारण्ट के अनुपालन मे दिनाँक 20/12/2023 को  गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नंदा देवी मेला क्षेत्र में एक महिला को पर्स मिला, उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए ड्यूटी में तैनात अल्मोड़ा पुलिस कर्मियों को पर्स स्वामी के सुपुर्द करने हेतु दिया

    थाना पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे अपराधियो/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।

🔹पुलिस टीम 

1-श्री नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष वनभूलपुरा) 

2-उ0नि0 शंकर नयाल

3-अ0नि0 अनिल कुमार

4-हे0 कानि0 कमल पन्त

5-कानि0 लक्ष्मण राम

6- कानि भूपेन्द्र जेष्ठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *