देखिय आज बगेश्वर के क्रिकेट टूर्नामेंट में किसकी रही शानदार पारी

0
ख़बर शेयर करें -

स्व श्रीमती कमला परिहार जी की स्मृति मे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशानिर्देशों के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की तृतीय डिस्ट्रिक्ट लीग के आज फाइनल मैच CAB RED VS CAB green के मध्य pg कॉलेज के खेल मैदान मे खेला गया

 

 

जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा उपस्थित रहे और विशिष्ठ अतिथियों मे जिलापंचायत के उपाध्यक्ष नवीन परिहार जी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फस्र्वाण जी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी जी रहे,

 

 

अथितियों मे नैनीताल क्रिकेट cordinatar किशन अनेरिया जी ,रुद्र लायंस रुद्रपुर अकादमी के संचालक नवीन टमटा जी रहे जिसमे CAB Red ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 36 ओवर मे विकेट खोकर 188 रन बनाए जिसमे विजय सिंह ने 40 रन और उसके अलावा दीपक कुमार ने 31रन की शानदार पारी खेली सुंदर और ऋतिक ने 27 27 रन कि पारी खेली, ,,ग्रीन की और से हिमांशु फस्र्वाण और दुष्यन्त कुमार 3,3 और विकेट लिए

 

जवाब मे CAB green की टीम 21 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई ,जिसमे शुभम बिष्ट ने 39 और दुष्यन्त कुमार ने 36 ,रेड की ओर से अजय भाकुनी ने 5 और शास्वत ठाकुर ने 2 विकेट लिए
CAB रेड ने ये मैच 68 रनों से जीत लिया आज के मैच मे निर्णायक दीपक कुमार और रिंकू कनोली थे

 

 

और स्कोरर महेश दानू और विजय कुमार थे डिस्ट्रिक्ट लीग का फाइनल मे मैच मे आज अध्यक्ष सुरेश सोनियाल सचिव रमेश दानू,हरिश रावल,राम चन्द्र पाण्ड्य ,प्रदीप गड़िया ,संजय रावल और , देवेंद्र परिहार ,अंकुर उपाध्याय ,संजय रावलमैच officials कमल बिष्ट ,रमेश लोहनी ,विजय कठायत , आदि मजूद रहे

रिपोर्ट: हिमांशु गड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *