Uttrakhand News :उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय में लंबी छुट्टी पर गए शिक्षकों के स्थान पर अस्थाई शिक्षकों की होगी नियुक्ति

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के सरकारी उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों के चिकित्सा, शिशु देखभाल या मातृत्व अवकाश जैसी लंबी छुट्टियों पर जाने की स्थिति में छात्र हित में सहायक शिक्षकों की अस्थायी आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

💠यह फैसला सोमवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

फैसले के मुताबिक, योग्य अभ्यर्थियों को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने राज्य के 17 संस्थानों के प्रवेश और परीक्षा परिणामों पर लगाई रोक

उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बौगोली ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि यह महसूस किया गया कि राज्य में माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिक्तियों और 1500-2000 शिक्षकों के हर समय 15 दिनों से लेकर छह महीने तक चिकित्सा, मातृत्व या शिशु देखभाल अवकाश पर रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई और शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने पहाड़ी राज्य में हेलीपैड और हेलीपोर्ट के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा प्रस्तावित एक नीति को भी मंजूरी दे दी, ताकि लोगों को प्राकृतिक सुंदरता वाले स्थानों तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके और प्राकृतिक अपादाओं से भी निपटा जा सके। 

💠मंत्रिमंडल ने राज्य में 559 उत्कृष्ट विद्यालय विकसित करने का भी निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *