Almora News:रानीधारा रोड पर सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू, सड़क सुधारीकरण से पांच हजार से अधिक की आबादी को मिलेगी राहत
नगर की प्रमुख सड़क रानीधारा रोड पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में इस बदहाल सड़क के सुधारीकरण की भी उम्मीद जगी है। सुरक्षा दीवार निर्माण के बाद सड़क सुधारीकरण होने से क्षेत्र की पांच हजार से अधिक की आबादी को राहत मिलेगी।
🔹लोगों ने कई बार आंदोलन किया
पेयजल लाइन बिछाने से रानीधारा सड़क पर सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। बगैर सुरक्षा दीवार निर्माण के इस सड़क पर डामरीकरण भी संभव नहीं है। लंबे समय से सड़क बदहाल है। इससे पांच हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क सुधारीकरण के लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार आंदोलन किया।
🔹जल्द सड़क का सुधारीकरण होगा
तीन दिन पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और सभासद अमित साह ने मौके पर पहुंचकर जल निगम और लोनिवि को जल्द सुरक्षा दीवारों के निर्माण के निर्देश दिए थे ताकि इसके बाद सड़क सुधारीकरण हो सके। शनिवार को सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों में राहत है। उम्मीद है कि सुरक्षा दीवार बनने के बाद जल्द सड़क का सुधारीकरण होगा।