अपनी समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल– हर समस्या का होगा समाधान –मंत्री
देहरादून: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमण्डल कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला।
भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने किसानों के गन्ना भुगतान शीघ्र कराये जाने के साथ ही चीनी मिलों के नवीनीकरण कराने जाने की भी मांग रखी।
इसके अलावा सरकारी मिलों में रिक्त पदों को भरने, गन्ना वाहन से टोल टैक्स न वसूले जाने पर भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा की गई।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।