इंतजार हुआ खत्म श्री हेमकुंड साहिब का आज राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया शुभारंभ
हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलने वाले हैं। जिसका शुभारंभ आज ऋषिकेश हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में हुआ है। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी और महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ किया।
यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। पंजाब सहित भारत के अलग-अलग राज्यों और विदेशों से श्रद्धालु यात्रा करने ऋषिकेश पहुंचे हैं। वहीं श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में 250 यात्री रवाना हुए।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बाद पांचवें धाम के रूप में विख्यात श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा भी विधिवत शुरू हो गई है। ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर से उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।
इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में दरबार साहिब के सामने माथा टेक अरदास की। श्री हेमकुंड साहिब और चारधाम यात्रा के निर्विघ्न रूप से चलने के लिए प्रार्थना भी की। मौके पर गुरुद्वारा परिसर की ओर से दोनों अतिथियों का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का सरकार पूरा ख्याल रखेगी। श्रद्धालु केवल यात्रा मार्ग पर जाने से पहले अपने पंजीकरण और दर्शनों के लिए स्लॉट बुक करने का ध्यान रखें। सरकार मई-जून ही नहीं बल्कि जुलाई-अगस्त सितंबर अक्टूबर तक देश के हर श्रद्धालु को धामों के दर्शन सुविधाजनक रूप से कराने के लिए कटिबद्ध है।
गवर्नर ने श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा के शुभारंभ पर गुरद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि इस बार हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा ऐतिहासिक होगी। बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 22 मई से शुरू होने जा रही है। मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई, गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें।