Uttrakhand News :जंगल में घास काटने गई महिला पहाड़ी से गिरकर हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल से लगभग दस किलोमीटर दूर थापला के जंगल में घास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।थापला मंगोली निवासी जीवंती देवी (42) बृहस्पतिवार सुबह जंगल में घास काटने गई थी।

घास काटने के दौरान जीवंती देवी का पैर अचानक फिसल गया और वह पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी। महिला के सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह बेहोश हो गई। साथी महिलाओं ने घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दी। आननफानन पहुंचे परिजनों ने बेसुध जीवंती देवी को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने राज्य के 17 संस्थानों के प्रवेश और परीक्षा परिणामों पर लगाई रोक