Weather Update:उत्तराखंड में 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मानसूनी बारिश का दौर जारी है.मौसम विज्ञान के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है.दोनों राज्यों में अगले 72 घंटे भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

💠मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी यूपी में 14 सितंबर तक वज्रपात और भारी बारिश संभावना है.

💠वहीं, देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग में 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के देहरादून, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, हरिद्वार और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं तेज गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी कर ऐतिहात बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन-चार दिन मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, अगले 72 घंटे लगातार बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन की संभावना है.निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम का बदलाव जारी है बीते सोमवार जिले में धूप खुली रही अल्मोड़ा जिले में आज हल्की बारिश होने की संभावना है।