Uttrakhand News :सुधार परीक्षा देने के बाद भी फेल हुए परीक्षार्थियों को पास होने के दो और मौके

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड में सुधार परीक्षा देने के बाद भी फेल हुए परीक्षार्थियों को पास होने के लिए दो और मौके दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के अलावा बाद में फिर सुधार परीक्षा में वह शामिल हो सकते हैं।

💠उत्तराखंड बोर्ड की इस साल हुई मुख्य परीक्षा में फेल हुए 21 हजार परीक्षार्थियों ने सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया था। हाईस्कूल में दो विषय व इंटर में एक विषय में फेल परीक्षार्थी ही सुधार परीक्षा के लिए योग्य हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आयकर विभाग, अल्मोड़ा द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा में कराया गया आउटरीच प्रोग्राम

💠शुक्रवार को सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें हाईस्कूल में 8780 व इंटर में 6923 परीक्षार्थीं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि हाईस्कूल में 3176 व इंटर में 2423 फिर फेल हुए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थी अब अगले साल होने वाली बोर्ड की मुख्य परीक्षा में फेल विषयों के साथ या फिर सभी विषयों के साथ भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:देर शाम यहां बाजार में भीषण आग लगने से पांच दुकानें पूरी तरह जलकर हुई खाक,शॉर्ट सर्किट से आग लगने का जताया जा रहा अंदेशा

💠इसके बाद भी पास नहीं होने पर मुख्य परीक्षा के बाद होने वाली सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षार्थी को तीन बार मौका दिया जाना है। सुधार परीक्षा में फेल छात्रों को अभी दो और मौके पास होने के लिए मिलेंगे।