Almora News:द्वाराहाट महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को घेरा,बैक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित करने की करी मांग
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बैक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित करने सहित कई मांगों के लिए प्राचार्य प्रो. डीएस कुंवर का घेराव किया। उन्होंने जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
🔹जाने मामला
शुक्रवार को विद्यार्थियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अब तक बैक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है जिससे कई विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। पोर्टल में खराबी के चलते कई विद्यार्थियों से दोबारा फीस मांगी जा रही है।
🔹समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे
सेमेस्टर एक वर्ष पीछे चल रहे हैं। कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन इसके लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है। चेतावनी दी कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।प्राचार्य प्रो. डीएस कुंवर ने विद्यार्थियों को मामले में विवि के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से वार्ता करने का आश्वासन दिया तब वे रवाना हुए। इस मौके पर छात्र संघ सचिव गौरव, उपसचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष नेहा, मोहित उपाध्याय, संगीता, बबीता, अंकिता, तनुजा, रेखा बिष्ट सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।