Almora News :चुनाव समिति बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने घोषित किया चुनावी कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-आज चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन ने चुनावी कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रैस कर घोषित किया।समिति के मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने बताया कि आगामी बार के चुनाव के लिए 2 सितम्बर एवं 4 सितम्बर को नामांकन फार्म वितरण,5 सितम्बर को नामांकन फार्म जमा,6सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच,8 सितम्बर को चुनावी सभा,11 सितम्बर को मतदान एवं 11 सितम्बर को ही सायं 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे एवं इसी दिन विजयी प्रत्याशियों की शपथ भी होगी।

💠माैजूद रहे 

यह भी पढ़ें 👉  Bageshwar News:बागेश्वर के खनन कारोबारियों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत सुप्रीम कोर्ट में बागेश्वर खनन कारोबारियों कि एसएलपी हुई निरस्त

प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा, सदस्य वैभव पाण्डेय,भगवती प्रसाद पाण्डेय,विमला नवीन्द्र,संतोष कुमार पन्त, त्रिभुवन शर्मा,कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।