Uttarakhand News:आईटीबीपी के जवानों को सरहद से लगे गांव की महिलाओं ने राखी बांध मनाया रक्षाबंधन

ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ ब्लॉक स्थित सीमांत गांव की महिलाओं ने भारत चीन सीमा पर रिमखिम बॉर्डर पहुंचकर सीमा की सुरक्षा में डटे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों की कलाइयों पर राखी बांधी।इन बहनों ने जवानों की लंबी उम्र की कामना की।सीमांत गांव ग्राम पंचायत सूकी भलागांव के ग्रामीणों के द्वारा जवानों को राखी बांधने के बाद बॉर्डर पर ही रक्षा बंधन के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया।

🔹गांव की महिलाओं ने आईटीबीपी के जवानों को बांधी राखी

सूकी भलागांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि सीमा की सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवानों को हमारे गांव की महिलाओं के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर कर उनकी लम्बी उम्र की कामनाएं की गईं। उन्होंने कहा कि जिनके त्याग से हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं, उन जवानों के साथ रक्षा बंधन के पर्व को मनाना एक नए जोश और उमंग का संचार जवानों में भरा रहे, इसलिये यह निर्णय ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भतरौजखान पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

🔹आईटीबीपी जवानों के साथ त्यौहार मनाएंगे ग्रामीण

प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि घर से दूर बॉर्डर पर तैनात उन जवानों का जोश एवं राखी बंधवाने के दौरान उनका भावनात्मक रूप देखने लायक था।बता दें कि पहली बार ही सीमांत गांव की महिलाओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर बॉर्डर पर जाकर जवानों को राखी बांधने की पहल की शुरू की है।ग्रामीणों का कहना है कि वह अब हर त्यौहार जवानों के साथ मिल जुलकर मनायेंगे। ताकि उन्हें त्यौहारों के दौरान अपने घर से दूर रहने की पीड़ा न सताये। इस दौरान गांव की ही सरोजनी देवी, लीला देवी, विशोदा देवी, राजेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, रमेश सिंह, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, सीता देवी, बच्ची देवी, महेसी देवी और राधा देवी मौजूद रहीं।