Almora News:जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,शारदा एकेडमी ने जीता उद्घाटन मैच

ख़बर शेयर करें -

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में जिला स्तरीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता और अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता शुरु हो गई है।विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

🔹हॉकी का उद्घाटन मैच शारदा एकेडमी ने जीता

हॉकी का पहला मैच शारदा एकेडमी और स्टेडियम बी के मध्य खेला गया। शारदा एकेडमी ने 7-0 से स्टेडियम बी टीम को पराजित कर जीत हासिल की। इससे पहले मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेखर लखचौरा, विशिष्ट अतिथि प्रो. आराधना शुक्ला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आयकर विभाग, अल्मोड़ा द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा में कराया गया आउटरीच प्रोग्राम

🔹यह लोग रहे मौजूद 

प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा, धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनील यादव ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक राजेंद्र कनवाल, शुभम कांडपाल, टेक्निकल टेबल पर अनिता पवार, मेघा अल्मिया, पायल गोस्वामी रहे।इस मौके पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, भरत टम्टा, कमलेश कनवाल, मयंक कार्की, विजय भट्ट, कमल सिंह बिष्ट, रोहित भट्ट आदि मौजूद रहे।