Almora News:ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने से चार घंटे गुल रही बिजली,एक हजार से अधिक की आबादी को झेलनी पड़ी परेशानी

ख़बर शेयर करें -

शहर में ट्रांसफार्मराें से निकलने वाली बिजली लाइनें ओवर लाेड हाेने के कारण ट्रांसफार्मराें के फ्यूज जलने व तारें जलकर टूटने से अलग-अलग काॅलाेनियाें में बिजली आपूर्ति ठप हाे रही है।

🔹जाने मामला 

नगर के चौघानपाटा स्थित ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से क्षेत्र में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे चौघानपाटा में स्थापित ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

🔹स्थानीय लोग हुए परेशान 

माल रोड, मल्ला जोशीखोला की एक हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली नहीं होने से विद्युत संचालित फोटो स्टेट समेत अन्य व्यवसाय पर भी असर पड़ा। इस दौरान लोगों के फोन भी चार्ज नहीं हो पाए जिससे वे परेशान रहे। स्थानीय लोगों की ओर से बिजली गुल होने की सूचना मिलनै पर यूपीसीएल की टीम मौके पर पहुंची। यूपीसीएल के अवर अभियंता मनोरंजन वर्मा ने बताया फ्यूज उड़ने से आपूर्ति बाधित हुई थी जिसे ठीक कर दो घंटे बाद बिजली बहाल कर दी गई।