Nainital News:बीस पेटी अवैध शराब का परिवहन कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पुलिस और आबकारी विभाग के कार्रवाई के बाद भी पहाड़ों पर शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।दरअसल चेकिंग अभियान के दौरान गंगोलीहाट पुलिस ने एक कार से 20 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

🔹जाने मामला 

थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गंगोलीहाट पनार रोड में ग्राम कोठेरा के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी गंगोलीहाट की तरफ से आ रही एक कार को रोककर चेक किया गया, जिसमें वाहन चालक केशव राम निवासी गंगोलीहाट के कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।आरोपी के खिलाफ थाना गंगोलीहाट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

🔹शराब को कम दामों में  खरीदकर ढाबा और होटल में सप्लाई का था प्लान 

साथ ही कार को भी मोटर वाहन एक्ट के तहत सीज किया गया। बहरहाल आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।थाना अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि आरोपी काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा है।जिसके बाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को कम दामों में गोदाम से खरीदकर आसपास के ढाबा और होटल में सप्लाई करता है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी